सनातन क्रांति

बाबा रामदास के सुविचार

आश्रम साक्ष्य द्वारा उदृघृत | Admin

‘सनातन क्रांति अभियान’ एक छोटा सा प्रयत्न है जिसके द्वारा हम अपने सनातन धर्म और अपने सनातन राष्ट्र का संरक्षण और संवर्धन करने मे समर्थ हो सके । इस अभियान के द्वारा हमारा उद्देश्य है कि हम अपने ऋषि और कृषि संस्कृति को पुन: स्थापित कर सके ।

धर्म की स्थापना के लिये शस्त्र और शास्त्र दोनो का अनुशीलन करना आवश्यक होता है । यही कारण है कि हमारे देवी और देवताओं की परिकल्पना शस्त्र के बिना नही की गयी है, क्योकि शस्त्र अनुशासन का प्रतीक है और यदि अनुशासन नही होगा तो समाज निरंकुश होकर हर तरह से धर्म की क्षति करेगा । समाज मे धर्म सुरक्षित रहे और समाज के लोग सुखी रहे, इसलिए हमारे यहॉ शस्त्र की परिकल्पना की गयी है।

सनातन क्रांति अभियान ‘श्री देवरहा बाबा मंच’ गंगा तट प्रयाग का एक सामाजिक , सांस्कृतिक , और वैचारिक प्रकल्प है ।

इस अभियान के माध्यम से मंच का यह प्रयत्न है कि विश्व के कल्याण के लिये सनातन धर्म की ध्वजा को पुन: स्थापित किया जाए तभी तो विश्व गुरु भारत की वर्तमान दुर्दशा से व्यथित पूज्य संत “ श्री राम दास जी महाराज ” मोक्ष मार्ग को छोड कर आश्रम से बाहर निकल कर समाज व धर्म की रक्षा हेतु हमारा नेतृत्व करने निकल पडे है, आप सभी महानुभावो का आह्वान है की अपने पूर्वजो के त्याग, बलिदान, तपस्या से रक्षित इस महान सनातन धर्म की रक्षा व उत्थान हेतु सनातन क्रांति अभियान से जुडे । इसके लिये व्यापक सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है ।आप मासिक अर्धवार्षिक अथवा वार्षिक दानदाता अथवा सक्रिय कार्यकर्ता के रूप मे हमसे जुड सकते है। आप सभी के तन,मन,धन से किये गये प्रयत्न से निश्चित रूप से अपने पवित्र भारत भूमि का गौरव और महान सनातन धर्म की व्यापकता पुन: स्थापित होगी और मानव मात्र का अवश्य कल्याण होगा ।

सनातन धर्म की जय ।
भारत माता की जय ॥

Read More | Comments (33)

 सनातन क्रांति

Copyright © 2015 GlintelIndia| All Rights Reservrd